रविवार, 5 जुलाई 2015

देश में डवलपमेन्ट हो रहा है

बेटा बाप से इंटैलिजेंट हो रहा है
अमिरों का काम अर्जेंट हो रहा है
गरीब बेचारे साइलैंट हो रहा है
रिश्वत से कार्य हैण्ड टू हैण्ड हो रहा है
ईमानदार बेचारा सस्पेण्ड हो रहा है
प्रदूषण आज हण्ड्रेड परसेंन्ट हो रहा है
चोरी और डैकती परमानेन्ट हो रहा है
फिर भी देश में डैवलपमेन्ट हो रहा है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें