मंगलवार, 23 जून 2015

फिल्म को प्रमोट करने के लिए ''साला कुछ भी करेंगे''

न जाने ये फिल्मी सितारें अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए न जाने क्या क्या करेंगे.....अगर इनके प्रमोशन के तरीको को देखा जाए तो इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो फिल्म को प्रमोट नही बल्कि अपना अंग प्रदर्शनी कर रही है....जो भी लडकीयां दोस्त है मेरी, मुझे गलत मत समझना....लेकिन ये सच है ये महिला अभिनेत्री फिल्म के नही बल्कि अपनी अंग का प्रमोशन करती है....अच्छी बात है अगर आफ खूबसूरत है तो उसे सरेआम निलाम तो ना करें....ये सोच मेरी है कि रेप को बढावा ऐसी अभिनेत्रीयों कारण हो रहा है...हाल ही में पूनम पांडे हैदराबाद अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंची मगर कही से भी ऐसा प्रतीत नही हो रहा है कि वो फिल्म को प्रमोट कर रही है....मेरा सवाल बस इतना सा है, क्या हम यही देखना चा रहे है, क्या सचमूच, ऐसे अनोखे तरिको से ही फिल्म हीट हो सकती....दोस्तों ये सोचने का टॉपिक है....पोस्ट की गई फोटो को देखिए और बताईए क्या हमारा समाज यही देखना चाहता है....जरा सोचिए


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें