मंगलवार, 23 जून 2015

फिल्म को प्रमोट करने के लिए ''साला कुछ भी करेंगे''

न जाने ये फिल्मी सितारें अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए न जाने क्या क्या करेंगे.....अगर इनके प्रमोशन के तरीको को देखा जाए तो इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो फिल्म को प्रमोट नही बल्कि अपना अंग प्रदर्शनी कर रही है....जो भी लडकीयां दोस्त है मेरी, मुझे गलत मत समझना....लेकिन ये सच है ये महिला अभिनेत्री फिल्म के नही बल्कि अपनी अंग का प्रमोशन करती है....अच्छी बात है अगर आफ खूबसूरत है तो उसे सरेआम निलाम तो ना करें....ये सोच मेरी है कि रेप को बढावा ऐसी अभिनेत्रीयों कारण हो रहा है...हाल ही में पूनम पांडे हैदराबाद अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंची मगर कही से भी ऐसा प्रतीत नही हो रहा है कि वो फिल्म को प्रमोट कर रही है....मेरा सवाल बस इतना सा है, क्या हम यही देखना चा रहे है, क्या सचमूच, ऐसे अनोखे तरिको से ही फिल्म हीट हो सकती....दोस्तों ये सोचने का टॉपिक है....पोस्ट की गई फोटो को देखिए और बताईए क्या हमारा समाज यही देखना चाहता है....जरा सोचिए


क्या है देश की स्थिति.........

15 जून को मनाया जाता है WORLD ELDER ABUSE DAY, देखिए इतनी शर्मनाक बात है कि ये इतना ज्यादा होता है कि इसके लिए अलग दिन रखा गया है... हाल हीं में दिल्ली में एक सर्वे हुआ जिसमें 85% यूथ को पता है कि ELDER ABUSE होता है, पर 92% लोगो ने कहा कि वो कुछ नहीं करेंगे TO PREVENT THIS, TO PREVENT ELDER ABUSE, शर्मनाक बात है!.... मां बाप का फर्ज क्या होता है ? मां बाप का फर्ज होता है बच्चें पैदा करके इस दुनिया में लाना, उनकी अच्छी देखभाल करना, उनका ध्यान रखना, पाल पोस के बड़ा करना और खूब सारा प्यार देना और बच्चो का फर्ज? बच्चो का फर्ज होता है कि वो प्यार भूल जाना, भूल जाना की हमारें मां बाप का हमपें इतना एहसान है कि अगर हम जिदंगी भर चुकाते रहे ना, तो 1% भी नहीं चुका पाएंगे… मैं चाहता हूं की आप इस बात को थोडा समझे कई बार हम इन चीजों को NOTICE नहीं कर पातें है और नजर अदांज कर देते है की चलो यार हल्का सा बोल दिया है, कोई बात नहीं लेकिन आपके मां बाप अगर उस एक कटाक्ष को दिल में बिठा के बैठ गए ना तो उनका दिल चूर चूर हो जाएगा...
I DON’T KNOW IF U WANT TO LIVE WITH THAT BURDEN, I DEFINITELY DON’T WANT TO… इस लिए में भी आज करुंगा और आप भी करीए जब आप घर जाते है तो अपने मां बाप को HUG करीए और कहीए कि U LUV DEM, TRY AND UNDERSTAND THEIR VIEW POINT ALSO… JUST BECAUSE U HAVE GROWN UP, DON’T THINK THEY DON’T HAVE ANY VIEW POINT....

जिसको भारत स्वीकार नहीं, वो पाकिस्तान चला जाये...

अब वो नस्ल है बदल चुकी , जब फिर से हिन्दू छला जाये , जिसको योगा स्वीकार नहीं वो मक्का मदीना चला जाये, जिसको भारत स्वीकार नहीं, वो पाकिस्तान चला जाये... हम त्याग चुके वो मानवता, जो कायरता कहलाती थी, कोई तिलक लगाता था तो , वो कट्टरता समझी जाती थी.... नियम ना माने जो घर के, वो लेकर सामान चला जाये, जिसको भारत स्वीकार नहीं, वो पाकिस्तान चला जाये...

सर्व धर्म समभाव के बदले , भारत का अपमान नहीं होगा , माता को डायन कहने वालों का, अब सम्मान नहीं होगा.. जबतक चुप बैठे हैं वो बचाकर अपनी जान चला जाए, जिसको भारत स्वीकार नहीं, वो पाकिस्तान चला जाए, जो जाति, धर्म, मज़हब का रोना, छाती पीटकर रोते हैं, आंतकियों के मरने पर उनकी, मय्यत में शामिल होते हैं, खून खौलता है सबका, कबतक हाथों को मला जाए, जिसको भारत स्वीकार नहीं, वो पाकिस्तान चला जाये...


कुछ लोग देश में गद्दारों को भी साहब और जी कहते हैं, जयचन्दों से है इतिहास भरा, ये हर युग में ही रहते हैं... हमदर्द हो जो गद्दारों का, वो खुद शमशान चला जाये, जिसको भारत स्वीकार नहीं ,वो पाकिस्तान चला जाए....